Invalid slider ID or alias.

कपासन-अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर शिवीर आयोजित कर किया पौधा रौपण।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी जुलाई माह के एक्षन प्लान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुासार मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूंगला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन लोचन खिड़िया देवल अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डूंगला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

विद्यालय उपस्थित बालिकाओं एवं अध्यापकगण को सम्बोधित करते हुए लोचन खिड़िया देवल ने अन्तराष्ट्रीय न्याय दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी पीड़ित के विरोधी पक्ष को सजा दिलाना न्याय नहीं है, बल्कि उसे पूर्ण रूप से न्याय मिले, इस प्रकार की न्याय प्रणाली में सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। बाल विवाह के दुष्परिणाम, गुड टच, बेड टच की भी जानकारी, बाल पीड़ित अपराधों से संबंधित जानकारी तथा पुलिस एवं प्रषासन द्वारा किस प्रकार पीड़ित पक्ष में सहयोग प्रदान करती है इसके बारे मे भी बालिकाओ को जानकारी प्रदान की गई।

Don`t copy text!