Invalid slider ID or alias.

वरिष्ठ नागरिक मंच कि प्रासंगिक विषय पर चर्चा पारिवारिक समरसता हेतु करे अच्छे कार्यो की सराहना व कुछ बातों को करे नजरअंदाज:उपाध्याय

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।परिवार में सभी सदस्यों के मध्य सामंजस्य एवं समन्वय किस प्रकार किया जाए इस हेतु परिवारजनों की अच्छे कार्यों हेतु सराहना व प्रोत्साहन दे तथा परिवार में समन्वय व शालीनता बरकरार रखी जाए इस हेतु कुछ बातों को नजरअंदाज कर परिवार में समरसता लाई जा सकती है यह विचार मंच मुख्यालय की मासिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पुलिस अधिकारी अमरकंठ उपाध्याय ने व्यक्त
किये।
मंच महासचिव आर एस आमेरिया ने बताया कि मंच की संगोष्ठी का विषय अत्यंत प्रासंगिक रखा गया जिसमें परिवारों में सामंजस्यता व प्रगाढ़ता में कैसे वृद्धि हो जिस पर मंच के विद्वत महानुभावों के अनुभवजन्य विचार सामने आए जिसमे महेंद्र जैन, केसरीमल भडक्त्या, कमलाशंकर मौड, डी एस जोशी, शिवदत्त शर्मा, कल्याणमल आगाल, बद्रीलाल स्वर्णकार, नारायणसिंह राव नंदकिशोर निर्झर व बंशीदास वैष्णव ने अपने अपने विचार व्यक्त किये जिसमे यह भी सुझाव आया कि मंच के सदस्यों की टीम बनाकर संस्कारो का प्रचार प्रसार करे, वही जेनरेशन गेप को मिटाने हेतु हर परिवार अपने बुजुर्गों का लाभ ले वही सभा की अध्यक्षता करते हुवे समाजसेवी अंजना जैन ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद मंच से हर व्यक्ति जुड़ना चाहता है क्योंकि मंच एक परिवार के रूप में जिंदगी का आधार बनता चला जा रहा है।
आमेरिया ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच मुख्यालय की मासिक संगोष्ठी कल शास्त्रीनगर सामुदायिक भवन में जस्टिस सी एम तोतला, देवीलाल आमेरिया के विशिष्ठ आथित्य में आयोजित की गई जिसमें पारिवारिक माहौल को सुगन्धित बनाये रखने हेतु वरिष्ठों की भूमिका व नेतृत्व के बारे में आपसी विचार विमर्श किया गया जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
सभा मे वक्ताओं के अलावा श्याम वैष्णव, रजनी लड्ढा, सरिता झुनझुनवाला, कौशल्या जोशी, कन्हैयालाल नाराणीवाल, चंद्र किशोर व्यास, मीरा स्वर्णकार, देवी सिंह राव,प्रहलाद राय आमेरिया, सत्यनारायण चेचानी, मदनलाल छिपा, कृष्णदास महंत, महेश बसेरा हजारीलाल बारबर, सुरेश चंद्र तंबोली, फुलवंत सिंह सहित कई वरिष्ठ जन्म उपस्थित थे।
सभा का संचालन मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाजसेवी सत्यनारायण ईनाणी ने सभी वरिष्ठजनों को सक्रिय रूप से मंच के कार्यक्रमो में भागीदारी निर्वहन करने हेतु बधाई दी व आभार व्यक्त किया। सभा के अंत मे मंच से जुड़े दिवंगत सदस्यों भारत सिंह चौधरी, भगवती लाल ढीलीवाल, जेडी मदान व ललिता देवी चंडालिया के आकस्मिक निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Don`t copy text!