सिरोही-आबूरोड से गुजर रहे फोरलेन स्थित ओर गांव के पास ट्रैवल्स बस के यात्रियों से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।
वीरधरा न्यूज़। आबूरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड़।आबू रोड मे हाईवे पर एक निजी ट्रैवल्स बस की सवारीयो के साथ मारपीट कर मोबाइल और अन्य सामान की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया है साथ ही एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है।
पाली रेंज उप महा निरीक्षक ओमप्रकाश ने सिरोही दौरे पर एसपी ऑफिस में पत्रकार वार्ता में बताया कि 10 जुलाई की रात को सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक निजी ट्रैवल्स खराब हो गई और बस में बैठी सवारियां नीचे टॉयलेट करने उतरी तो पांच अज्ञात व्यक्तियों ने बस की सवारीयो के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया है। बस पर पत्थर बाजी भी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर आबू रोड सदर थाना अधिकारी राजीव भादू दल बल सहित मौके पर पहुंचे एवं घायलों के इलाज के अस्पताल के लिए रवाना किया।
इस मामले में भुवनेश दिवाकर के दिए पर्चा बयान पर बस में डकैती की रिपोर्ट दर्ज की गई।
इस घटना की सूचना पर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एडिशनल एसपी प्रभु दयाल धनिया, माउंट आबू डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, पिंडवाड़ा डीएसपी ने रात में ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया। रात में संबंधित व्यक्ति की तलाश कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। घटना स्थल का तकनीकी अनुसंधान और विश्लेषण किया गया उसके साथ ही टीम गठित कर लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
पिछले वर्षों में चोरी, नकबजनी और लूट में चालान सुधा आरोपियों की लिस्ट निकालने के साथ ही ठिकानों का पता लगाकर 100 संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की।
मुखबिर और तकनीकी अनुसंधानों से मिली सूचना पर दिनेश पुत्र सिंगाराम, दिनेश पुत्र कृष्ण राम और रमेश पुत्र रूगरम गरासिया निवासी नीचलागढ़ और गीता पुत्र बाबू उर्फ सूखा गरासिया निवासी मातादीन और एक नाबालिक को दो बाइक पर वारदात से ठीक पहले और गांव में हाईवे पर देखा गया था। इनका पता किया तो मालूम चला घटना के बाद से वह सभी अपने-अपने घरों से फरार है।
इस मामले में तलाश के दौरान 12 जुलाई को दिनेश पुत्र सिंगाराम और अन्य का पुलिस थाना आबूरोड सदर और रोहिडा की पुलिस दानपुर और निचलागढ़ गांव के पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर तक पैदल पीछा किया। पहाड़ी क्षेत्र होने और रात हो जाने से पकड़ नहीं सके। इस पर 16 जुलाई को दिनेश पुत्र कृष्णा, रमेश पुत्र रूगा, गीता राम पुत्र बाबू उर्फ सूखा और एक नाबालिक को अलग-अलग टीम ने निचालागढ़, कुई डेरना और रानीवाड़ा से डिटेन कर पूछताछ के बाद बस में डकैती की वारदात में गिरफ्तार कर लिया।
यात्रियों से लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व एक नाबालिक को निरुद्ध किया।