Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे 150 से ज्यादा मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और उदयपुर स्थित जीबीएच जनरल एवं कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ग्राम साडास में निःशुल्क स्वास्थ्य जॉंच और परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में मरीजों को उचित सलाह के साथ विभिन्न रोगों के मरीजों का निःशुल्क उपचार और दवाई वितरित की गई है। इस स्वास्थ्य शिविर में 150 से ज्यादा मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया शिविर में अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों और आंखों में एलर्जी के देखने को मिले। जिनमें चर्म रोग, गैस्ट्राइटिस, श्वास रोग, आंखों में जलन, आंखों से लाल पानी का आना, घुटने में दर्द, कमर में दर्द, एड़ी में तकलीफ आदि शामिल थे। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि बारिश के मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं जो पानी और खाद्य पदार्थों को दूषित कर शरीर की विभिन्न बीमारियों का कारण बनते है। इसलिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता रखें। हैल्दी फूड़ और स्वच्छ पानी का ही सेवन करें। शिविर में जनरल फिजिशियन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जन आदि विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर शिविर को सफल बनाने में ठाकुर यज्ञराज, शक्ति सिंह, घनश्याम सिंह, नारायण सिंह, देवी सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रमेश रैगर, उपसरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह एवं समस्त ग्रामवासियों का भी पूर्ण सहयोग रहा।

Don`t copy text!