वीरधरा न्यूज। आबूरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड़।प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में यूं तो इस बार बारिश का दौर कम है और कम बारिश से दिनभर गर्मी का एहसास रहता है इस बार इंद्रदेव कहीं ना कहीं रूठे हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में दोपहर के समय अचानक माउंट आबू के आसमान में बादल घिर आए और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिसके चलते अधर देवी जाने वाले मार्ग पर दूध बावड़ी के नजदीक अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे मंदिर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया गनीमत यह रही कि उसे वक्त बारिश हो रही थी और वहां कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की आपदा टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने की कार्यवाही कि गईं।