वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। चन्देरिया थाना क्षेत्र में चोगावडी रोड पर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले मे चन्देरिया थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो कारों को बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चंदेरिया थाना क्षेत्र में चोगावडी रोड पर शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह राठौड व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर के निर्देशन में एसएचओ चन्देरिया धर्मराज मीना के नेतृत्व में टीम द्ववारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के आरोपियों सदर निम्बाहेड़ा थाने के धनोरा निवासी 35 वर्षीय देवीलाल पुत्र रतनलाल जाट, उदयपुर जिले के सारंगपुरा पुलिस थाना कानोड़ निवासी 37 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र नारायण लाल जाट, नंगाखेड़ी थाना बड़ीसादड़ी निवासी 36 वर्षीय प्रकाश चन्द्र जाट पुत्र जीतमल जाट व जरखाना पुलिस थाना बड़ीसादड़ी निवासी 30 वर्षीय सुनिल जाट पुत्र राधेश्याम जाट को गिरफतार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो कार बरामद की गई। प्रकरण में अन्य वाछित आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। जिनकी तलाश जारी है। शीघ्र ही अन्य वाछित आरोपीयो को गिरफतार किया जावेगा।