वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री आशीष कोदली।
आकोला। ताजिया ( मोहर्रम) एवं आगामी त्यौहारों को लेकर आकोला पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों धर्मों के समुदाय लोग व सीएलजी सदस्य की आकोला पुलिस थाने परिसर में बैठक आयोजित कि गई।
इस दौरान थानाधिकारी भगवत सिंह एवं शान्ति व्यवस्था कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे थानाधिकारी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को देखते हुए मोहर्रम को लेकर गांव के मुख्य मार्गों का अवलोकन निरीक्षण किया। आगामी दिनों में आने वालें विभिन्न समुदायों के धार्मिक त्यौहार में शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन को मद्देनजर रखते हुए दोनों समुदायों के सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ आगामी दिनों में मनाये जाने त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन करनें के सम्बन्ध में चर्चा की गई। किसी भी प्रकार के आयोजन सामाजिक कार्यक्रम, जुलूस आदि परंपरागत रूट से ही निकाले जाने, किसी भी प्रकार के उत्तेजनात्मक नारे जो व्यक्ति विशेष या समुदाय विशेष को आहत करने वाले नारे नहीं लगाने के संबंध में अवगत कराया। ताजिया (मोहर्रम) के अवसर पर आयोजित होने वालें जुलूस को लेकर आयोजकों द्वारा बताए गए रूट का थानाधिकारी, पुलिस प्रशासन ने निरीक्षण कर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस मौके पर दोनों समुदायों के लोग, जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।