Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-नगरपालिका के नाम पर फर्जी पट्टे जारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार पार्षद ने नगरपालिका कर्मी से मिलकर करीब 8 फर्जी पट्टे जारी करवाये।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। नगरपालिका में भुमि शााखा पर कार्य करने वाले कर्मी से मिलीभगत कर पालिका के पार्षद द्वारा नगरपालिका निम्बाहेडा के नाम पर फर्जी पट्टे जारी कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि योगेन्द्रसिह नरूका पुत्र मानसिंह राजपुत आयु 42 वर्ष निवासी ग्राम ठिकरिया थाना बगरू जिला जयपुर द्वारा थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर 25 जनवरी 2022 को एक धोखाधड़ी का प्रकरण कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर दर्ज कराया किंतु प्रकरण में आपसी राजीनामा हो जाने से प्रकरण में नतीजा एफआर देकर पत्रावली न्यायालय में पेश कर दी गई। तत्पश्चात प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर वृताधिकारी निम्बाहेडा बद्रीलाल राव द्वारा किये जा रहे अनुसंधान में योगेन्द्रसिंह की बहिन दीपनेश कंवर के नाम पर नगरपालिका द्वारा जारी पट्टे की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त पट्टा नगरपालिका पार्षद भानुप्रतापसिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी इशकाबाद निम्बाहेड़ा द्वारा नगरपालिका में भुमि शााखा पर कार्य करने वाले संविदा कर्मी जावेद खान पुत्र मोहम्मद शफीक खां पठान मुसलमान उम्र 44 साल निवासी सामुदायीक भवन के सामने इशाकाबाद निम्बाहेड़ा द्वारा उक्त पट्टा फर्जी बनाना पाया जाने पर आरोपी जावेद खान व भानुप्रतापसिंह को गिरफतार कर आरोपियों से फर्जी पट्टे बरामद किये गये। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। दोनों आरोपियों ने मिलीभगत कर अब तक करीब 8 फर्जी पट्टे जारी करवा दिए थे।

Don`t copy text!