वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर एवम प्राकृतिक सोसायटी सवाई माधोपुर के सयुंक्त तत्वाधान में पौधरोपण अभियान की कड़ी में आज राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल झनून, तहसील बोली, जिला सवाई माधोपुर एवं फतेह पब्लिक स्कूल, सवाई माधोपुर के लगभग 80 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित कार्यालय स्टाफ एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पंचायत कार्यालय परिसर एवं स्कूल मैदान परिसर में विभिन्न प्रजाति के 350 पोधो का पौधारोपण किया गया। पौधरोपण के बाद ग्राम पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमे क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण मण्डल श्री बलजीत मीणा, प्राकृतिक सोसायटी कार्यकारी निदेशक रुपिंदर कौर एवं सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मीना द्वारा स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण सरंक्षण, पौधरोपण के महत्व के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताते हुए मीणा ने उपस्थित सभी ग्रामवाशीयो से निवेदन किया कि आप प्लास्टिक कि थेलियों का उपयोग नहीं करे एवं घरों से जनित होने वाले कचरे को ग्राम पंचायत द्वारा संचालित कचरा वाहन मे ही डाले जिससे उसका उचित तरीके से निस्तारण हो सके। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओ को पर्यावरण संरक्षण संबंधित पावरपोईंट प्रेज़न्टैशन दिखा कर पर्यावरण संरक्षण के तरीके समझाए गए। इसके पश्चात स्कूल कि बाउन्ड्री से के समीप स्थित रेट के टीलों को स्कूल परिसर मे आने से रोकने हेतु लगभग 100 – 150 पौधे अगले चरण में लगाए जाने का निर्णय किया गया जिनकी सुरक्षा हेतु प्राकृतिक सोसाइटी के सहयोग से 28 पोल गाड कर तरबंदी की गई है।
इस दौरान राज्य मण्डल के कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता राजकुमार गुर्जर, धर्मराज मीना, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अंजलि उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा झनून स्कूल का समस्त स्टाफ, फतेह पब्लिक स्कूल से हनुमान शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।