ग्राम पंचायत नपावली में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में 1000 पौधे लगाए गए
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड के ग्राम पंचायत नपावली में जीएसएस के पास चरनोट भूमि पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई इस चारागाह भूमि में 1000 पौधे लगाए जाएंगे। उपखंड अधिकारी विजेश कुमार पांडया के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत की गई।
विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर ने हरित एप के बारे में जानकारी दी उन्होंने सभी पौधे लगाने और परवरिश करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विकास अधिकारी ने कहा की पंचायत राज विभाग की ओर से पौधे लगाने की जानकारी देते हुए कहा कि पेड़ों को बचाना भी हमारा धर्म है। इस चारागाह पर 1000 पौधे लगाए जाएंगे। भदेसर उपखंड क्षेत्र के 27534 पौधे इस मानसूनी सीजन में लगाने का लक्ष्य उपखंड अधिकारी विजेश कुमार पांडया के नेतृत्व में रखा गया है। उपखंड अधिकारी विजेश कुमार पांडया ने हरित ऐप डाउनलोड कर पौधारोपण कर उसके साथ फोटो और सेल्फी खींच कर जिला प्रशासन से प्रणाम पत्र लेने की अपील की। ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी बाई मेघवाल एवं ग्राम वासियों ने मिलकर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर वन विभाग अधिकारी शैतान सिंह, भू संकलन अधिकारी बद्री लाल जाट, भू संकलन एईन कन्हैया लाल धाकड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य मालिका, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि छोटू खान, उप सरपंच इराक खा, सरपंच प्रतिनिधि नानूराम मेघवाल, पहलाद राय सोमानी, पटवारी विवेक त्यागी, कृषि विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिजली विभाग समस्त वार्ड पंच ग्राम पंचायत नपावली नरेगा मेट एवं ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।