वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के अंतर्गत उपखंड अधिकारी ने कहा हमें सोशल मीडिया पर जहर उगलने वाली एवं गलत जानकारी से बचने की आवश्यकता है। साथ ही अफवाह पर ध्यान न देकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। जहां तक हो सके शादी समारोह एवं अन्य समारोह कार्यक्रमों में डीजे साउंड की बजाई बैंड बाजों का प्रयोग करना होगा साथ ही तेज ध्वनि पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है। साथ ही हमें अपने त्यौहार पुरानी परंपरा के अनुसार ही मनाने चाइये न की नई परंपरा शुरू करनी है। आगामी त्यौहार हमें शांतिपूर्ण तरीके से मनाने है, बैठक के दौरान थाना अधिकारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आमजन के सहयोग की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। सोशल मीडिया झूठ का बाजार है जहां तक हो सके हमें और अपने बच्चों को इससे दूर रहना होगा। बैठक के दौरान क्षेत्र में झूलते हुए तारों को लेकर बिजली विभाग को उच्च अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए जल्द से जल्द झूलते हुए तारों की सुध ली जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा, थाना अधिकारी फूलचंद टेलर, विकास अधिकारी देवीलाल, सरपंच प्रतिनिधि बालकिशन शर्मा पूर्व सरपंच मंसूरी सहित शांति समिति के बैठक के सदस्य एवं ग्रामीण लोगों उपस्थित थे।