वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिए, श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव, कावड़ यात्राएं एवं आगामी माह में आयोजित होने वाले त्यौहारों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय शांति समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिए के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू हो एवं ताजिए के रूट पर स्वच्छता, पेयजल एवं अग्निशमन की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा वहीं एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना द्वारा सुनिश्चित की जाए।
इसी प्रकार मोर्हरम के दौरान बिजली विभाग द्वारा विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही ढीले तारों को कसवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व तथ्यहीन पोस्ट डालने, पोस्ट लाइक करने, शेयर करने, कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि मोहर्रम के दौरान ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी इसके साथ-साथ पुलिस का जाप्ता की भी माकूल व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ताजिए के रास्ते का पूर्व में ही निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने कहा कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव कावड़ यात्रा के दौरान भी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा यातायात, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना इस त्योहार समारोह के दौरान ना हो और सभी इन उत्सवों के त्योहारों को पूर्ण आनंद एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बना सके।
इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, उपसभापति अली मोहम्मद, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीणा, जिला आबकारी अधिकारी अनिल यादव, सीएलजी सदस्य डॉ. नागेंद्र शर्मा, कांजी मीणा, महेश छाबड़ा, रमेश चंद्र बैरवा, इफ्तेखार उद्दीन, रमेश चंद्र श्रीमाल, राधेश्याम, किशन लाल वर्मा, शंकर लाल मीणा, बंसी लाल मीणा, प्यार सिंह गुर्जर, अफजल अली, डॉ. मुमताज अहमद आदि उपस्थित रहे।