Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-एनएसयुआई के 4 कार्यकर्त्ता चढ़े टंकी पर, छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने कि मांग।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौडग़ढ़।छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने कि मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ के शास्त्रीनगर स्थित जल अभियांत्रिकी कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास पानी की टंकी है उस पर चढ़कर एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार सुबह 4 बजे से प्रदर्शन करने लगे। उनकी राजस्थान की भजनलाल सरकार से मांग है कि छात्र संघ चुनाव बहाल किये जाए, सरकार से लगातार इस प्रकार से उनकी मांग बनी हुई है। मौके पर एसडीएम बीनू देवल के साथ ही भारी पुलिस जाप्ता पंहुचा।
जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के मार्फत ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इनकी मांग है कि कॉलेज शिक्षा के अन्तर्गत चुनाव का अपना अलग ही महत्व है। कॉलेज चुनाव होने से विद्यार्थियों को बाहरी परिप्रेक्ष्य एवं राजनीति की भी जानकारी होती है जो शिक्षा के साथ-साथ देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देती है।
किन्तु पिछले 2 वर्षों से राज्य में छात्रसंघ चुनाव पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है, जिससे छात्रों में निराशा व्याप्त है। छात्रसंघ चुनाव की प्रतिबन्धता को समाप्त करते हुए छात्रसंघ चुनाव पुनः बहाल किये जाने की लगातार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग बनी हुई है।
गुरुवार सुबह 4 बजे से ही संजय राव, रवि जायसवाल, विष्णु मेघवाल, अल्पेश गोस्वामी टंकी पर चढ़ चुनाव बहाल कि मांग करने लगे, कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या मे एनएसयुआई कार्यकर्त्ता घटना स्थल पहुचे ओर चुनाव बहाल कि मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

Don`t copy text!