वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से जम्मू- कश्मीर के कठुआ में गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच मां भारती के सपूत बलिदान हो गए। इस घटना से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में गुस्सा है। वहीं हर आंख नम है। कठुआ में आतंकी हमले में 22वीं गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान शहीद हुए हैं, जिनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने आतंकवादियों एवं आंतरिक रूप से आतंकवादियों को सहयोग करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने हेतु सरकार से आग्रह किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने में जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, जिला मंत्री मदन त्रिपाठी, नगर सह मंत्री अभिनंदन काबरा, जिला सत्संग सहप्रमुख महावीर किर, विजय गुप्ता, प्रेम लड्ढा बजरंग दल जिला संयोजक मनोज कुमार साहू, जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, सह प्रमुख बबलेश शर्मा, सह प्रमुख आशीष वैष्णव, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सना प्रजापत, सचिन यति, राकेश खबिया, जिला व्यायाम प्रमुख मुरली साहू, गो रक्षा सह प्रमुख महावीर भड़कत्या, नगर संयोजक मोहित अरोड़ा, सहसंयोजक अमित मीणा, नगर सुरक्षा प्रमुख दिलीप जोशी, प्रवीण जैन, विनोद मेनारिया, दीपेंद्र सिंह, लविश पालीवाल, आनंद वैष्णव, विजय मीणा, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजक दीपिका छिपा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।