Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-सचिव समीक्षा गौतम ने किया कारागृह, वृद्धाश्रम एवं दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बंदियों की छोटी-छोटी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने के लिए कार्यवाहक जेलर को निर्देशित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कार्यवाहक जेलर को निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उन बंदियों से प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सकें।
साथ ही उन्होंने जिला कारागृह में बंदियों के पीने के लिये पानी की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, बैरकों की साफ-सफाई आदि के संबंध में पूछताछ की। दौराने निरीक्षण बंदियों को दी जाने वाली सुविधायें संतोषजनक पाई गई।
कार्यवाहक जेलर दाउदयाल शर्मा ने बताया कि कारागृह में पुरूष बंदियों के लिए 2 एवं महिला बंदियों के लिये 1 बैरक की सुविधा है। प्रातः कारागृह में कुल 94 बंदी उपस्थित थे, उनमें से 2 बंदियों को रिहा कर दिया गया। इस प्रकार निरीक्षण के दौरान कुल 92 बंदियों का जिला कारागृह में होना जाहिर किया गया। निरीक्षण के दौरान चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी, पैरालीगल वॉलेन्टियर महेन्द्र कुमार शर्मा तथा कारागृह स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

रूकमणी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण:-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने रूकमणी वृद्धाश्रम एवं वृद्धाश्रम परिसर में स्थित चेतना दिव्यांग विद्यालय का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों एवं दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधा, भोजन व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, वृद्धाश्रम की साफ-सफाई, दिव्यांग बालकों के कौशल विकास आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की।
इस दौरान वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को दी जाने वाली सुविधायें एवं दिव्यांग बालकों के लिये संचालित कक्षाएं सुचारू रूप से पाई गई। पिछले निरीक्षण के दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए वृद्धाश्रम संचालक द्वारा मेडिकल फाईल्स का अलग-अलग संधारण किया जा रहा है। दौराने निरीक्षण 6 पुरूष एवं 2 महिला सहित कुल 8 वृद्धजन तथा 27 बच्चे उपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के मैनेजर हेमराज मीना, केयरटेकर कृष्णाबाई सहित चेतना दिव्यांग विद्यालय के विशेष शिक्षक हरफूल, सहदेव एवं ज्योति मिश्रा मौके पर उपस्थित पाये गये।

Don`t copy text!