वीरधरा न्यूज़। जाशमा/भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।जिला कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना भोपालसागर को अभियान के अंतर्गत दिए गए निर्देशों की पालना में अभियान का नाम “एक पौधा अपने बच्चों के नाम” रखा गया।
पंचायत समिति भूपालसागर क्षेत्र की समस्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त अभियान के अंतर्गत रावतिया, बालद, टाण्डा, मटुनिया, कांकरवा, जाशमा, आकोला मे पौधा रोपण कार्य किया गया।
इस दौरान जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहायिका, महिला पर्यवेक्षक की उपस्थिती मे लाभान्वित स्कूल के अध्यापक व छात्र छात्राए सभी उपस्थित थे।