वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निम्बाहेड़ा में कोविड-19 कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में गुरुवार को प्रातः 11.00 बजे से राजस्व कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण से पूर्व भण्डारी ने टीम मिटींग लेते हुए सभी साथी कर्मचारियों और अधिकारियों को आग्रह करते हुए कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए सभी को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया।राजस्व दल का नेतृत्व करते हुए भण्डारी ने पूर्ण प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रथम टीका स्वयं लगवाया।टीकाकरण अभियान के तहत आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईशक्काबाद में 60 राजस्व कार्मिकों को कोरोना का टीका लगाया गया।टीका लगवाने के बाद सभी कर्मचारियों को 30 मीनिट सुपरविजन में रखा गया।भण्डारी ने सभी नागरिकों से भी आग्रह किया है कि कोरोना का टीका पूर्णतया सुरक्षित है और सभी कोअपनी बारीआने पर टीका लगवाना चाहिए। टीकाकरण के आगामी चरण में 5 फरवरी को नगरपालिका के 327 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।इस हेतु नगरपालिका सभागार में भी एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भण्डारी ने सभी नगरपालिका कार्मिकों को भी बताया की कोरोना का टीका पूर्णतया सुरक्षित है तथा इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का संदेह मन में नहीं रखते हुए शत प्रतिशत कार्मिकों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। कल उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में 162 एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईशक्काबाद में 165 कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा।प्रथम टीकाकरण के 28 दिन उपरान्त सभी को द्वितीय टीका लगाया जाएगा।