Invalid slider ID or alias.

वैष्णव (वैरागी) समाज के उत्थान के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर करवाया अवगत, जल्द मिलेंगे मुख्यमंत्री से।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला @ श्री मोहन दास वैरागी।

चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के सेठवाना गाँव निवासी मोहनदास वैरागी ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर वैष्णव वैरागी समाज के उत्थान के लिए अवगत करवाया ओर साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाक़ात का समय मांगा।
जानकारी अनुसार मोहन दास वैरागी सेठवाना द्वारा बताया गया की हमारी वैष्णव वैरागी समाज पिछले कई पीड़ियों से मंदिर के पूजन का कार्य करते हुए आ रहे है, लेकिन पिछले कुछ समय से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दबंगो द्वारा डोली भूमि को हमसे छीनकर लीज पर दे रहे है ओर हमारी जमीने छिन ली है और हमारी वैष्णव वैरागी समाज के साथ अहित करते हुए आ रहे है जिससे हमारी समाज मे भय बन रहा है। इसलिए जो मंदिर की डोली भूमि है उस भूमि को मंदिर के पुजारी के नाम की जावे, भूमिहिन पूजारी को उसी ग्राम पंचायत मे 5 बीघा जमीन आंवटीत करते हुए कब्जे दिये जाए, हमारा वैष्णव वैरागी समाज काफी पिछड़ा वर्ग है समाज धीरे धीरे भूमिहिन होकर दरबदर होने को मजबूर हो गया है। हम चाह कर भी दबंगो का कुछ नहीं कर सकते ओर ना ही सरकार कुछ करती है, विगत राजस्थान सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया था जिसमे सरकार ने बताया की मंदिर की डोली भूमि पर स्थानीय वैष्णव वैरागी पुजारी समाज के नाम जोड़े जाये लेकिन वह सरकार का आदेश रद्दी हो गया ओर आज दिन तक हमारी डोली भूमि पर नाम दर्ज नहीं किये. यह अधिकारियों की लापरवाही कहे या सरकार की नाकामी, इसलिए प्रदेश में भाजपा सरकार से आग्रह हैं की उक्त डोली भूमि को पुजारियों के नाम दर्ज की स्वीकृति प्रदान करें।
राजस्थान में निवासरत वैष्णव वैरागी समाज के प्रत्येक परिवार को राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में शामिल किया जाये जिससे घर चलाने मे आसानी हो, राजस्थान के प्रत्येक मंदिर के पूजारी को हर महीने सैलरी दी जाए कम से कम 10000 से 15000 रुपये तक जिससे हमारी समाज का उत्थान हो सके, हमारी वैष्णव वैरागी समाज के राजस्थान के विभिन्न क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं की शिक्षा निशुल्क की जाये, हमारी समाज को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही अलग से 5% आरक्षण दिया जाये जिससे हमारी समाज का उद्धार हो सके। इसके साथ ही कई मांगे रखी ओर साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित देव स्थान विभाग के मंत्री से मुलाक़ात का समय मांगा है जिससे वैष्णव वैरागी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर समाज की कई मांगो को लेकर बात करेगा।

Don`t copy text!