वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय की राजस्थान युवा समिति की वर्चुअल बैठक ऑनलाइन आयोजित हुई।
इस दौरान संचालक शुभम शर्मा द्वारा समिति के सभी सदस्यों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया, तत्पश्चात कुलदीप शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की जिलेवार उपस्थिति ली। इसके पश्चात सीओ भाविक सुथार ने बैठक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी, तत्पश्चात शुभम शर्मा ने युवा मंच और आगामी परियोजनाओं के लिए टीमवर्किंग पैटर्न के बारे में जानकारी साझा की। इसके पश्चात सदस्य कुलदीप शर्मा ने एसडीजी के बारे में जानकारी साझा की।
एसडीजी सत्र के पश्चात सभी जिला सदस्यों से नकारात्मक और सकारात्मक बिंदु एकत्र किए। अतिरिक्त राज्य संगठन आयुक्त एल आर शर्मा भी इस बैठक में शामिल हुए, उन्होंने इस पुनः आरंभ किए गए कार्य के लिए युवा टीम के सभी सदस्यों की सराहना की और बधाई दी। इसी के साथ एसडीजी को अपलोड करने मे आने वाली समस्याओ से भी अवगत करवाया तथा आवश्यकता पड़ने पर उनसे किसी भी प्रकार का सहयोग मांगा। इसके पश्चात एल आर शर्मा ने एसडीजी सतत पोषणीय विकास की परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रेरित किया और एमओपी विश्व शांति कार्यक्रम की बैठक ली। सभी प्रतिभागियों से बैठक का प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ समाप्त हुई।
इस बैठक में मकराना के हेमाद्रि प्रजापत एवं अभिशेख विजयवर्गीय सूचना प्रभारी युवा मंच एवं सदस्य युवा मंच ने भाग लिया।