Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-अधिवक्ता से अभद्रता करने पर भदेसर तहसीलदार के विरुद्ध अभिभाषक संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। भाड़सोड़ा@श्री नरेन्द्र सेठिया।

 

चित्तौडग़ढ़। अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा ने भदेसर तहसीलदार हेमेन्द्र मीणा द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता को लेकर जिला कलेक्टर चितौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपा।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड़ ने बताया कि 2 जुलाई मंगलवार को अधिवक्ता अबरार अहमद एक विक्रयपत्र की सत्यापित नक़ल लेने भदेसर तहसील गए थे, दस्तावेज़ पूरी तरह तैयार थे केवल तहसीलदार के हस्ताक्षर बाकी थे, अधिवक्ता द्वारा जब तहसीलदार से दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने का निवेदन किया गया तो तहसीलदार भड़क उठे और लगातार अपशब्दों का उपयोग करने लगे, अधिवक्ता द्वारा जब उक्त दस्तावेज की आवश्यकता होना बताया तो तहसीलदार द्वारा यह कहा गया कि “मैं तेरा नौकर नहीं हूँ..।” इस प्रकार तहसीलदार भदेसर द्वारा अपने पदेन दायित्व का दुरूपयोग किया है जिसके सम्बन्ध में जिला कलेक्टर को तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई हैं,सात दिवस में माँग पूरी नहीं होने पर अभिभाषक संघ द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड़, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बड़ौली, ललित सिंह शक्तावत, सत्यनारायण सालवी, सचिव अंकुश तिवारी, कौशल भराड़ियां, नदीम ख़ान, चित्तौड़गढ़ बार संघ के पूरणमल धाकड़, अशवाक ख़ान, तनवीर ख़ान, अबरार हुसैन अब्बासी, मो. रईस मँसुरी, इरफ़ान ख़ान, अक़बर हुसैन, अंसार हुसैन आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Don`t copy text!