Invalid slider ID or alias.

गंगरार-500 पौधे लगाने का लिया लक्ष्य और उनकी सुरक्षा की ली जिम्मेदारी।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। राज्य सरकार द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उपखंड मुख्यालय पर स्थित राज्य सरकार द्वारा ग्रीन सर्टिफाइड कार्यालय में शुक्रवार को 500 पौधे लगाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जहां हरियाली होती है पेड़ सघन होते हैं वही वर्षा भी अत्यधिक होती है। एवं उसे क्षेत्र में अन्य क्षेत्र से गर्मी भी कम होती है। साथ ही हमे कम से कम दो पौधे लगाने चाहिए एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी।
कार्यक्रम के दौरान कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र एवं समृद्धि चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी गण एवं कर्मचारियों सहित ग्रामीण लोगों ने पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए एवं पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाए रखने हेतु संकल्प लिया।
कार्यक्रम मे सहायक अभियन्ता विजय कुमार मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले के सर्वाधिक वर्षा जल संचय हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स कूल 38 बनाए गए हैं जिसका निश्चित रूप से ब्लॉक के ग्रामों को लाभ मिलने वाला है, साथ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए ने बताया कि परिसर में पूर्व में बना हुए दो कमरे जर्जर अवस्था में है उसी स्थान पर दो नए कमरे निर्माण एवं साथ ही कार्यालय के चहूं और चार दीवारी निर्माण कार्य की मांग की जिस पर उच्च अधिकारियों ने जल्द ही निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशाशी अभियंता राकेश कुमार सैनी, कार्यक्रम में विशिष्ट स्थिति के रूप में तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत,अधिशाशी अभियंता विनोद कुमार नायक, परियोजना खंड बेग़ूँ, अशोक कुमार मीणा
विभाग के सहायक अभियन्ता विजय कुमार मेहरा, कनिष्ठ अभियंता पवन शर्मा, निकिता बालोटिया, बबिता बिष्ट, हरिओम सिंह परमार सहित विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण लोक उपस्थित थे।

Don`t copy text!