Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जौला एवं आदलवाडा में की जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम पंचायतों में करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशहाल यादव ने गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जौंला एवं आदलवाड़ा में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।

जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे उनके विभाग से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र ग्रामीणों को प्रदान कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का कार्य करें। उन्होंने जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है उनकी सूची बनाकर नियमानुसार उनके आवेदन करवाने के निर्देश तहसीलदार चौथ का बरवाडा को दिए है।

उन्होंने रेवतपुरा ग्राम में महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत ग्रामीणों को कार्य देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत के गांवों के रास्तों एवं चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश संबंधित तहसीलदार एवं ग्राम विकास अधिकारी को दिए है। वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्या के निराकरण हेतु लाईनमैन के फोन नंबर ग्राम पंचायत की दीवार पर अंकित कराने के साथ-साथ विद्युत विभाग का जिला कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर भी अंकित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने चारागाह भूमि से दो दिन में अतिक्रमण में हटवाने के निर्देश संबंधित पटवारी को प्रदान किए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने इसी प्रकार आदलवाड़ा में आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है।

इस दौरान उन्होंने आदलवाड़ा खुर्द में महानरेगा, एफएफसी, एसएफसी योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपये की राशि से किए जा रहे उद्यान विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत आदलवाड़ा के पशु स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उसके मरम्मत कार्य का प्रस्ताव बनाकर विकास अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति आदलवाड़ा कलां का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदलवाड़ा कलां में मानसून के दौरान लगाए जाने वाले पौधों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ उन्होंने चारागाह भूमि में किए जा रहे पौधारोपण कार्यो का निरीक्षण किया। जनसुनवाई के दौरान बिजली, सड़क, नाम शुद्धिकरण, सीमाज्ञान, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने, अतिक्रमण हटवाने, ग्रेवल सड़क निर्माण करवाने संबंधि परिवाद प्राप्त हुए।

Don`t copy text!