Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायत बिजयपुर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत वृक्ष धरती का श्रृंगार है इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : सरपंच शर्मा।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत गुरुवार से की गई।
ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम के आरंभ होते ही ग्राम पंचायत बिजयपुर ने 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य इस अभियान में रखा है जिसकी शुरुआत गुरुवार को ग्राम पंचायत परिसर में 51 पौधे लगाकर की। सरपंच शर्मा ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए गांव के चारों तरफ पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधे लगाने का संदेश देंगे।
इस अभियान में नीम, आंवला, अशोक, कीकर, आम, जामुन आदि के 1100 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही आमजन को उनके बड़ा होने तक रक्षा के लिए संकल्प दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच श्यामलाल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी गुलाम नबी मंसूरी, ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, ग्राम रोजगार सहायक राजेंद्र कुमार सेन, वार्ड पंच मुकेश खटीक, राजेंद्र पाराशर, कालू सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!