Invalid slider ID or alias.

कृषि विज्ञान केन्द्र पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अजीत कुमार कर्नाटक कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा केंद्र के फार्म पर पौधारोपण किया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र फार्म पर कृषकों के यहां विभिन्न किस्म के फलदार पौधे रोपित करने का आह्वान किया। डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि अंधाधुंध पेड़ पौधों की कटाई के कारण ऑक्सीजन की कमी हो रही वहीं मौसम व जलवायु चक्र भी बिगड़ रहा है इस कारण आए दिन प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप झेलना पड़ रहा है हालांकि प्रकृति को सुरक्षित रखने आक्सीजन की जरूरत को पूरा करने केलिए पेड़ पौधों की कटाई बंद करें एवं अधिक से अधिक पौधारोपण अपने आस पास करे जीवन दायिनी घरती को रहने योग्य बनाने केलिए पेड़ पौधों के जीवन को बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारकों को कम किया जा सकता है।
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत डॉ आर ए कौशिक निदेशक, प्रसार प्रसार शिक्षा निदेशालय उदयपुर प्रो लतिका व्यास, डॉ रतनलाल सोलंकी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष एवं दीपा इंदौरिया सहायक संजय कुमार धाकड़ बनवारी लाल ड्राइवर घीसूलाल राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!