वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। हिंदू हिसंक होता है राहुल गांधी के कथन पर सर्व हिंदू समाज द्वारा बुधवार को कलेक्ट्री चौराहा पर लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रहकर समस्त हिंदूओ को अपमानित करते हुए राहुल गांधी की टिप्पणी को जिहादी विचाराधारा बताते हुए बयान को हिंदू विरोधी बताया और सर्व हिंदू समाज एवं सनातन धर्म प्रेमी ने घोर निन्दा करते हुए प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
विभिन्न संगठनों व समाज प्रतिनिधियों में सतवीरसिंह दुआ, किशन पिछोलिया, राजु कुमावत, तारावती धाकड, गायत्री जोशी, भारती वैष्णव, अनिल चतुर्वेदी, संगीता ओझा, मनोज सोनी, मदन त्रिपाठी, शेखर सोनी, मनोज साहू, महावीर भड़कत्या, महावीर कीर, प्रकाश, बबलेश, गोपाल छीपा, प्रकाश जोशी, दीपक छीपा, ललित वेद, मोनू गुर्जर, सागर, अभिषेक, अनिल ईनाणी, दीपक सोनी, सतपाल दुआ, प्रकाश, सपना कीर, देवेन्द्र, दीनदयाल, मुरली साहू, मोहित अरोड़ा, सचिन यति, रूपेश बुनकर, मयंक कुमावत, अभिषेक मूंदड़ा, राकेश शास्त्री, योगेश दशोरा, हीरालाल भोई, चंचल, बृजेश साहू, सतीश सोनी, प्रकाश कुमावत, देवीसिंह राव, विजयसिंह, सूरज, शेखर सोनी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेता हमेशा हिंदू विरोधी बयान देते रहते है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान हिंदू हिसंक होता है का विरोध करते हुए राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला से ऐसी बयानबाजी करने वाले सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने, भारतीय नागरिकता रद्द करने, समस्त हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग की ताकि आगामी समय में ऐसे व्यक्तव्य न आ सके।
धर्माचार प्रमुख विश्व हिंदू परिसद पंडित राकेश शास्त्री में संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म और हिंदू समाज पर बयान बाजी करने वाले नेताओ के खिलाफ समस्त भारत के संत, संघ, समाज एवं हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। समस्त संघ समाज व हिंदू समाज उसकी घोर निन्दा करता है तथा सरकार को ऐसी बयान बाजी देने वालो के विरूद्ध कानून बनाकर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी बयान बाजी ना हो।
विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर मानव शूंखला बनाकर नारेबाजी कर सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू समाजो से आये प्रतिनिधि एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।