Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-जिला कलक्टर ने किया राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडगढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पंचवटी स्थित राजकीय किशोर एवं संप्रेषण ग्रह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई एवं बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया। जिला कलक्टर ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि भवन के उन्नयन कार्यों एवं बच्चों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिले में स्थानीय औद्योगिक इकाईयों से सहयोग लेकर भवन का उन्नयन कार्य करवाएं जाए।
तत्पश्चात जिला कलक्टर ने राजकीय किशोर एवं संप्रेषण ग्रह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक एवं 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को नशे से दूर रखने हेतु राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’ अभियान की बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य का रिव्यू करते हुए बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही, जिले में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति में रोकथाम हेतु श्रम विभाग, पुलिस विभाग, जिला टास्क फोर्स कमेटी द्वारा बच्चों का रेस्क्यू करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल ने विभागीय कार्यों की प्रगति एवं योजनाओं से अवगत करवाया।
बैठक में अभियान के तहत बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु पुलिस, चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि कोटपा एक्ट के तहत जिले में अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए एवं नशीले पदार्थ बेचने वाली मेडिकल स्टोर व दुकानों का निरीक्षण किया जाए। अवैध रूप से बच्चों को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, प्रियंका पालीवाल एवं सदस्य सीमा भारती, ओम प्रकाश लक्षकार, नीता लोठ, अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण किशोर गृह चन्द्र प्रकाश जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार ताराचंद गुप्ता, उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रियदर्शिनी शर्मा, उपश्रम आयुक्त गजराज सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विकास खटीक, प्रभारी मानव तस्करी यूनीट रूप सिंह, चाईल्ड हेल्प लाईन समन्वयक नवीन काकडदा, फोस्टर केयर सोसायटी शिल्पा मेहता, गैर राजकीय बाल देखरेख प्रभारी राम गोपाल ओझा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

कृषि मंडी समिति परिसर का निरीक्षण

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शहर के कृषि मंडी समिति परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Don`t copy text!