Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मण्डलाचारण में शैक्षिक उन्नयन,पौधारोपण अभियान को लेकर बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़ टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में नवीन सत्र संचालन को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा वर्चुअल वीसी बैठक में दिएं गए सोलह बिंदुओं के निर्देशों की अनुपालना करने के लिएं ग्राम पंचायत सरपंच गणेशदान चारण के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में स्टॉफ के समस्त कार्मिकों की बैठक आयोजित हुई। उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा वर्चुअल वीसी में दिए निर्देशों को बैठक में रखते हुएं प्रत्येक कार्मिक को अक्षरस: उनकी अनुपालना करते हुएं अपने दायित्व निर्वहन के प्रति सजग रहने की बात बताई। बैठक में नामांकन लक्ष्य, पौधरोपण, शैक्षिक उन्नयन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण करने, स्वच्छता, प्रवेशोत्सव, स्कॉलरशीप, प्रार्थना सभा में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करवाने, विद्यार्थी एवं शिक्षक दैनंदिनी डायरी का संधारण, शिक्षकों के लिएं कक्षा कक्ष में मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध सहित बिंदुओं पर प्रधानाचार्य सिसोदिया ने कार्मिकों को निर्देश देते हुए सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान चारण को पेयजल समस्या के बारें में अवगत कराया। सरपंच गणेशदान चारण ने स्थानीय विद्यालय मंडलाचारण का बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर सभी का आभार जताते हुए पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र करने हेतु ट्यूबवेल लगवाने की बात कहीं। बैठक में व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार मोतीलाल मीणा ऋचा नायक अध्यापक रामेश्वर लाल यादव मोहसिन खान रजनी शर्मा सुनीता जैन लोकेश कुमार भट्ट लोकेंद्र सिंह मदन लाल मीणा पवन कुमार मीणा कंप्यूटर अनुदेशक नवनीत सिंह गहलोत पंचायत सहायक लक्ष्मण दान चारण सत्यनारायण चारण रेखा चारण सागर चारण सहित कार्मिक उपस्थित रहे। अंत में उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने आभार जताया।

Don`t copy text!