भूपालसागर-स्कुल जाते तीन मासूम बच्चे पानी मे डूबते बाल बाल बच्चे बारिश के बाद भरे गड्डों मे जा गिरे तीनो बच्चे।
वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री आशीष कोदली।
भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र की फलासिया ग्राम पंचायत के ग्राम बंजारो का खेड़ा के बच्चे बुधवार सुबह गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर जाजरों का खेड़ा राजकीय विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहे हैं। रास्ता कच्चा होकर ग्रेवल सड़क बनी हुई है जो बरसात के कारण पूर्ण रूप से ख़राब हो गईं है।
इसी रास्ते से होकर गांव से तीन बच्चे स्कुल के लिए निकले थे सड़क के किनारे गड्डो मे पानी भरा हुआ था जिसमे जा गिरे पानी में डुबते हुए को रोड पर जाते हुए लोगों ने देखा और चिल्लाए तो पूरा गांव एकत्रित हो गया और बच्चों को बाहर निकाल तीनों बच्चों की जान बचाई। तीनों बच्चे एक 5 साल की बच्ची, दूसरी 6 साल की बच्ची और तीसरा 7 साल का बच्चा था। इस अप्रिय घटना के बाद सम्पूर्ण ग्रामीण एकत्रित होकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कें समक्ष पहुंचे और बंजारो का खेड़ा मे स्थित झरझर अवस्था मे पडे विद्यालय भवन पर कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक प्राथमिक विद्यालय पुनः शुरू करवाने को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे बताया गया की बंजारा खेड़ा में 40 से 45 बच्चे अशिक्षित हैं क्योंकि बंजारा खेड़ा में स्कूल बंद है और बंजारा खेड़ा से जाजरो का खेड़ा मे स्थित विद्यालय की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है इस मार्ग मे खतरनाक नदी-नाले है बरसात के मौसम मे और भी अधिक ख़तरनाक साबित हो सकते है, जिसमें बच्चों की जान तक जा सकती है, पूर्व मे भी दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। शिक्षा विभाग चाहे तो ग्राम बंजारों का खेड़ा मे पुनः प्राथमिक स्तर का विद्यालय शुरू कर सकते है जिससे बच्चों को शिक्षा से वँचित नहीं होना पड़ेगा।