वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिले के शम्भूपुरा कस्बे मे पिछले कई समय से सडके बदहाली के आंसु बहा रही, जिससे राहगीरों को आवागमन मे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा लेकिन इस ओर ना ग्राम पंचायत ने कभी ध्यान दिया ओर ना विभाग कोई सुध ले रहा।
शम्भूपुरा मे जबसे चित्तौडग़ढ़-निम्बाहेड़ा फोरलेन बाईपास निकला तब से कस्बे से होकर गुजर रही मुख्य सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े खड्डे हो रहे इन खड्डो मे आये दिन हादसे होते यहाँ सेकड़ो लोग गिरकर चोटिल तो कई घायल हुए है लेकिन पिछले करीब 3 साल से इसकी कोई सुध लेने वाला तक नहीं है, ना ग्राम पंचायत ने कभी इन खड्डो को भरकर सही करवाने मे रूचि दिखाई ना ही विभाग ने इस ओर कभी ध्यान दिया जिससे ग्रामीणों मे भी खासा रोष है।
फैक्ट्रीयों कि वजह से हालत अधिक खराब
वैसे तो शम्भूपुरा कस्बे के अंदर से होकर गुजरने वाली पुरी सड़क पर जगह जगह कई बड़े खड्डे हो रहे है लेकिन मुख्य सावा चोराया से थाने के बिच मिट्ठी प्लांट कि वहज से वहाँ अधिक भारी वाहन आने एवं दिनभर धूल मिट्टी उड़ने से आने जाने वाले राहगीरों को सामने के खड्डे ओर वाहन तक नजर नहीं आते जिससे भी आये दिन हादसे हो रहे, वही इस फैक्ट्री के बाहर भी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे भी कई हादसे हो चुके वही भविष्य मे बड़े हादसे कि संभावना हर समय बनी रहती है, बावजूद इसके इस ओर जिम्मेदारो का ध्यान नहीं जा रहा जिससे क्षेत्रवासियो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।