Invalid slider ID or alias.

पत्रकार पर कवरेज के दौरान हुए हमले के मामले मे मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक न्यूज मिडिया से जुड़े हुए भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम तहसीलदार राज कुमार ढूढाड़ा को ज्ञापन सौपा, जिसमे पत्रकारों ने बताया गया की 26 जून को भूपालसागर हाइवे रोड़ स्थित एक ढाबा होटल गिल पंजाब नाम से संचालित किया जाता है जिसके पीछे दक्षिण दिशा व उत्तर पूर्व दिशा में चरागाह भूमि है जिस पर अतिक्रमी मदन लाल टांक व उसके परिजनों ने अनावश्यक रुप से अतिक्रमण कर रखा है व आगे और भी अतिक्रमण करने का कार्य कर रहा था जिससे सम्बंधित समाचार विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए थे, उसके उपरांत भी उक्त अतिक्रमी द्वारा सरकारी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत पत्रकार आशीष कोदली को मिली थी। अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर अतिक्रमण की खबर कवरेज के लिए गए पत्रकार आशीष कोदली पर अतिक्रमी मदन लाल टांक द्वारा लोहे का नुकीले सरिया लेकर जान लेवा हमला किया, मारपीट की गई, जाती सूचक शब्दों से गाली गलोच की गई, पत्रकारो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई और पत्रकारिता कवरेज करने में बाधा उत्पन्न की तथा साथी पत्रकार घनश्याम विजयवर्गीय पर भी मनगंडत आरोप लगा कर झूठा मामला दर्ज कराया गया इस मामले को लेकर राजस्थान पत्रकार संघ सम्पूर्ण घटित घटना की घोर निंदा करता है एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।

इस दौरान पत्रकार धर्मेंद्र सेन भूपालसागर, अशोक कुमार शर्मा जाशमा, हरीश चन्द्र पालीवाल भूपालसागर, घनश्याम विजयवर्गीय भूपालसागर, हेमन्त खटीक आकोला, नंदलाल तेली आकोला, शिवपाल सिंह पंवार कांकरवा, कन्हैयाल गर्ग जाशमा, आशीष कोदली भूपालसागर, आशीष गर्ग जाशमा, रोहित शर्मा जाशमा सहित भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद रहे।

Don`t copy text!