वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
चित्तौड़गढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष अभषेक चौधरी के नेतृत्व में “1₹ राम के नाम” कैंपेन की शुरुआत मंगलवार को की। जिसके बाद बुधवार को चित्तौडगढ़ एनएसयूआई द्वारा पूर्व छात्रसंघ प्रत्याशी रेणु देवड़ा के नेतृत्व में इस कैम्पेन के माध्यम एनएसयूआई के कार्यकर्ता विद्यार्थी वर्ग से 1 रुपये राम मंदिर के नाम एकत्रित किया जाएगा। जिस प्रकार अनेक संगठनों द्वारा राम मंदिर के नाम पर आमजन से जो लूट मचा रखी है उसका विरोध हम “एक रुपया राम” के नाम मांग कर करेंगे क्योंकि राम मंदिर सभी की आस्था का विषय है, ओर उसके नाम पर लोगो से करोड़ो लाखो रुपये लूटना गलत है। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष वैभव मल्होत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम एनएसयूआई लगातार 15 दिन तक चलाएगी कैम्पेन में माध्यम से एकत्र होने वाले पैसे को एनएसयूआई राम मंदिर ट्रस्ट को सुपुर्द करेगी भगवान राम किसी एक वर्ग विशेष या समुदाय विशेष के ना होकर पूरे भारतवर्ष के है,इस कैम्पेन के माध्यम से हम यही संदेश लोगो तक देना चाहते है। इस दौरान मुकेश सालवी, रोशन बैरवा, कोमल राणावत, विजय भाटी,रीना मीणा, रानू बैरागी ,काजोल सरगरा, अंशु देसाई,भेरू सालवी,रवीना राणावत, पूजा नायक,पवन मीणा, शुभम, रवि आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Invalid slider ID or alias.