वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। क्षेत्र के मंगलवाड़ सांगरिया जलखेड़ी जेसे गांव में बरसात के तीन दिन बाद किसानों ने अपने खेतों में मका कि फसल बुवाई की है। रात्रि में कही खेतो में सुअर के झुंड किसानों की बोही हुई फसल को खा गए हैं और पुरे खेतों में सुअर के झुंड ने मचाई धमाल।
क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसान सुअर के झुंड से परेशान बुहाई की हुई फसल के दाने को सुअर खा गए हैं इसे किसानों के चेहरे पर नाराज़गी दिखाई दे रही है। हालांकि सुअर पिछली गेहूं की फसल के समय भी काफी किसानों को परेशान किया गया था। इस पर वन विभाग के अधिकारीयों को भी अवगत करवाया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ऐसे में कोई भी होनी अनहोनी हो सकती है।