Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-वाहन चोरी की घटना का पर्दाफश, दो खरीददार सहित चार गिरफ्तार चित्तौड़गढ़, मंडफिया व जयपुर से चोरी की गई 11 मोटर साईकिले बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ शहर, मण्डफिया व जयपुर से चोरी हुई मोटर साईकिलों के मामलों का खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटर साईकिलें बरामद की है। पुलिस ने दो बाईक चोरों के साथ दो खरीददार को भी हिरासत में लिया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रेल को शहर चित्तौड़गढ़ के शिवलोक कोलोनी जेल के पिछे से एक मोटर साईकिल एवं 30 अप्रेल को महेश भवन शास्त्रीनगर चित्तौड़गढ़ के बाहर से एक मोटर साईकिल चोरी के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर चोरी के दर्ज प्रकरण में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया।
शहर चितौड़गढ़ में हुई मोटर साईकिल चोरियो की घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे के लिये एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी के नेतृत्व में थाने के एएसआई देवीलाल, हैड कानि. राजेन्द्र सिंह व गोपाल, कानि. राजेश कुमार, सुनिल कुमार, प्रहलाद कुमार, धमेन्द्र सिंह व भपेन्द्र सिंह की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से विशलेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी कीरखेडा थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ निवासी देवराज पुत्र मुकेश कीर निवासी व नरेन्द्र उर्फ रोमन पुत्र लक्ष्मण कीर एवं चोरी की मोटर साईकिल के खरीददार त्रेष्ठा थाना गंगरार निवासी कैलाश गुर्जर पुत्र माना उर्फ मन्नालाल गुर्जर व गोपालनगर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ निवासी मुरली पुत्र बाबु तेली को गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटर साईकिले बरामद की हैं। उक्त मोटर साईकिलें आरोपियों द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर, सांवरियाजी, जयपुर से चोरी की गई है। मामले में गिरफ्तार शुदा आरोपी देवराज कीर एवं कैलाश गुर्जर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा आरोपी नरेन्द्र उर्फ रोमन एवं मुरली तेली से अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!