Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-सीआरपी, वीओसीआरपी राउंड चालू कर महिलाओं को रोजगार देने की मांग।

 

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। घर-घर जाकर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने की वर्ष 2012 से 2023 तक सीआरपी, वीओसीआरपी के चलाये जा रहे राउण्ड बंद होने से बेरोजगार हुई महिला कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सीआरपी, वीओसीआरपी के राउण्ड पुनः चालू कराये जाने की मांग की।

जानकारी देते हुए सरिता धाकड़ ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में वीओसीआरपी, एसएचजीसीआरपी में 300 से अधिक महिला कार्मिक केडर कार्य कर रही थी। जिसमें जिले से बाहर जाकर भी विधवा व असहाय महिला कार्मिक भी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के बारे में जागरूक करती थी और अपने परिवार व बच्चों का लालन-पालन अच्छे से कर पा रही थी। इसके बंद होने से इनकी आजीविका/ रोजगार बंद हो गया और परिवार संचालन मुश्किल हो गया। समस्त महिला कार्मिकों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर ज्ञापन सौंप कर डिस्ट्रीक्ट या राजीविका से कार्य दिलाने की मांग की ताकि पुनः अपना जीवन यापन सुचारू कर सके।

Don`t copy text!