Invalid slider ID or alias.

कुम्भानगर क्षेत्र में रात्री में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। जिला साइबर सैल एवं सदर थाना चित्तौडगढ ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर के कुम्भा नगर स्थित एक मकान से सोने चांदी के जेवरात, नगदी व स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी से चोरी की हुई स्कूटी बरामद कर ली हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कुम्भानगर चित्तौडगढ़ निवासी लक्ष्मीशंकर जोशी अपनी पत्नी के साथ किसी काम से ब्यावर अजमेर गये थे, कि पिछे से उनके घर का ताला तोड कोई अज्ञात बदमाश द्वारा घर में घुस कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा तोड सोने का मगलसुत्र, बालिया, कान के लॉग पेन्डल अगुठी व चाँदी के जेवरात व नगदी और बरामदे में रखी एक स्कुटि एक्टीवा चूरा कर ले जाने के मामले में थाना सदर चित्तौडगढ पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया ।
उक्त चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए चोरी की वारदात को ट्रैस करने के लिए एएसपी परबत सिंह एवं वृत्ताधिकारी तेजकुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक के साथ साईबर सैल एवं सदर थाने की एक टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी को नामजद किया व उनके सदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। नामजद आरोपी जाहिद उर्फ़ सद्दीक वापिस चोरी करने चित्तौडगढ आया तो उसको फुटेज के आधार पर पकड कर पुछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार किया, जिसके पास से चोरी की गई स्कुटी बरामद की व चोरी किये जेवरात किसको बेचे के बारे मे पुछताछ जारी है।

Don`t copy text!