Invalid slider ID or alias.

ईमित्र और आधार संचालकों की मनमानी पर लगेगा अंकुश।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार @ कमलेश सालवी।

गंगरार। ई मित्र और आधार संचालक द्वारा नियत राशि से अधिक की वसूली किए जाने के मामले सामने आने पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग गंगरार के अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा गंगरार उपखंड के 10 ईमित्र कियोस्क एवं 7 आधार केंद्रों का आकस्मिक/औचक निरीक्षण किया गया जिस पर निर्धारित रेट लिस्ट बैनर नहीं पाए जाने पर निर्धारित शास्ति/पेनल्टी आरोपित की गई।
निरीक्षण वक्त सहायक प्रोग्रामर गौरव मीना द्वारा एक बाल आधार नामांकन केंद्र पर नामांकन निशुल्क की सूचना एवं आधार सेवा की निर्धारित रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही हेतु लिखकर संबंधित को पाबंद किया गया। आमजन को ईमित्र केंद्र एवं आधार केंद्र संचालकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर विभाग को सूचित कर शिकायत करने हेतु जानकारी प्रदान की।

Don`t copy text!