Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-6 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।क्षेत्र के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत हल्का ग्राम गोठड़ा के पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ₹6हजार की रिश्वत राशि लेते रगें हाथों गिरफ्तार किया। कार्यवाही टोंक एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव के नेतृत्व में की गई है‌।
एसीबी के प्रेस नोट में बताया गया है कि बौंली उपखंड के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम गोठड़ा हल्का पटवारी आशीष मीणा निवासी बपूई द्वारा परिवादी से नामातंकरण खोलने के लिए ₹10हजार की मांग की गई थी, जिसमें परिवादी व पटवारी के बीच ₹6हजार में समझौता हुआ, शिकायत के बाद गुरुवार को सुबह एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक की टीम मित्रपुरा पहुंची एवं परिवादी से पटवारी को रिश्वत की राशि देने के लिए चौराहे पर बुलाया जों ही परिवादी ने पटवारी आशीष मीणा को ₹6हजार की रिश्वत राशि दी एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया‌।
कार्यवाही के दौरान टीम में सहायक उप निरीक्षक आसिफ, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जुनेद, कांस्टेबल जलसिंह, ईश्वर प्रकाश व अजीत शामिल थे। अग्रिम कार्रवाई बौंली थाने पर की गई।

Don`t copy text!