Invalid slider ID or alias.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात शाखा का विशेष अभियान जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को फूल देकर किया जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। जिलें में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की पालना हेतु यातायात पुलिस का विशेष अभियान जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होने वाला है। अभियान से पूर्व यातायात शाखा के पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु फूल देकर जागरूक किया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शहर चित्तौड़गढ़ में जुलाई के प्रथम सप्ताह में यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नो पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में शीशे पर काली फिल्म का उपयोग नहीं करने, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलने, यात्री वाहन में क्षमता से अधिक सवारी परिवहन नहीं करने, भार वाहनों में यात्री परिवहन नहीं करनें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें, नशे में वाहन ड्राइव नहीं करनें, निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन नहीं चलाने, यात्री वाहन में क्षमता से अधिक सवारी परिवहन नहीं करने, बिना परमिट वाहन संचालन नहीं करने, ट्रैफिक सिग्नल का उलंघन नहीं करने के लिए यातायात शाखा के जाप्ता व अधिकारी द्वारा यातायात नियमों के प्रति आमजन को शहर के प्रमुख चौराहो पर हाथ मे फूल देकर जागरूक किया गया। वहीं जो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर आए उनकी सराहना की गई।
जिला पुलिस उप अधीक्षक यातायात रामेश्वर लाल ने आमजन से अपील कर कहा कि उक्त अभियान में यातायात पुलिस का सहयोग करे एवं यातायात के नियमों की पालना करें।

Don`t copy text!