वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। बस्सी कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान पर आभूषण खरीदने आये एक पुरूष व एक महिला द्वारा आभूषण देखने के दौरान एक सोने की अंगूठी चोरी करने के मामले का बस्सी थाना पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की अंगूठी बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत मंगलवार को बस्सी निवासी बनवारी लाल पुत्र रतनलाल आगाल ने बस्सी थाने पर दी गई एक रिपोर्ट में बताया कि 19 जून को दोपहर में एक पुरुष, एक महिला व एक छोटा बच्चा ग्राहक बनकर उसकी दुकान आरएन ज्वेलर्स बस्सी पर आये। उन्होंने सोना व चान्दी के आइटम देखे उसमें से चांदी के कड़े व अंगूठी उन्होंने खरीदी और चले गए। उसके बाद शाम को दुकानदार ने स्टॉक का मिलान किया तो एक सोने की अंगूठी वजनी चार से पांच ग्राम की जिस पर हॉलमार्क 91.6 लिखा हुआ था वो नहीं मिली, वो अंगूठी भी उन्होंने देखी थी। उसने दुकान पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा तो वह व्यक्ति अंगूठी लेते हुए नजर आ रहा है। उस दिन जो सामान लिया उस पर बिल में सुरेश गायरी गायरिवास का लिखा हुआ था। इसके आधार पर उसने गायरिवास में जाकर मालूम किया तो इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं था और जो मोबाइल नंबर लिखवाया था उसे पर संपर्क किया तो वह भी बंद पाया गया।
रिपेार्ट पर थाना बस्सी पर प्रकरण दर्ज कर वांछित आरोपियो की तलाश व धडपकड के तहत एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे एसएचओ जयेश पाटीदार उनि थाना बस्सी द्वारा गठीत टीम एएसआई लालचन्द व जाप्ता कानि अनिल व नारायणलाल द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आधार पर आरोपी चंगेडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 34 वर्षीय सावरलाल पुत्र उदयलाल बावरी को गिरफतार कर उसके कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद की गई। आरोपी सावरलाल को गुरुवार को न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। विस्तृत अनुसंधान जारी है।