Invalid slider ID or alias.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से ही देश का गौरव बढ़ेगा- शिव प्रसाद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।


राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से ही देश का गौरव बढ़ेगा। प्रारम्भिक बाल्यावस्था संभाल एवं शिक्षा ( ECCE अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एज्युकेशन), कौशल विकाश, मातृभाषा एवं क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा जैसे विषयों के विद्यालय स्तर पर लागू होने से ही शिक्षा जगत का गौरव बढ़ेगा। यह विचार विद्या भारती के राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री शिव प्रसाद जी ने व्यक्त किये। वे विद्या भारती चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के प्रबन्ध समिति कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में बोल रहे थे।
इस सम्मेलन में शिशुवाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं का प्रदर्शन भी किया गया।
चित्र पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, वस्तु संग्रहालय, चिडिया घर, आदर्श घर, बगीचा, कार्यशाला, कलाशाला, रंगमंच, प्रदर्शनी कीडांगन व तरणताल आदि बारह व्यवस्थाओं का सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अवलोकन किया ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित क्रिया आधारित, गतिविधि आधारित एवं आनन्दायक शैक्षिक वातावरण निर्माण करने में इन बारह व्यवस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इस सम्मेलन में शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियों मे श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य ललिता खण्डेलवाल, यूट्यूब शिक्षण वीडियो निर्माण के लिए अनिल शर्मा एवं सुनील कुमावत, तकनीकी क्षेत्र ई पाठशाला के लिए नरेन्द्र चाष्टा, पूर्व छात्र रजिस्ट्रेशन अभियान के लिए जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, शिशुवाटिका की बारह व्यवस्थाओं के लिए ललिता राठौड तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए यशवन्त सिंह नेगी, नितेश भट्ट, चन्दा तैली, वन्दना त्रिपाठी, ममता सुखवाल, कृष्णा शर्मा, गायत्री पारासर, चन्द्रकला सोनी, सीमी मीणा अंकित शर्मा, जीवराज साहु, पवन गाछा, रामदेव वर्मा, लोकन्द्र शर्मा, सुनीता शिन्दे, महावीरप्रसाद गर्ग, प्रतिभा पारिक, ऋतु व्यास, सरिता शर्मा को सम्मानित किया। कार्यकम में प्रान्तीय संगठन मत्री गोविन्द जी जिला सचिव महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सत्यवीर सिंह शर्मा, नारायण सिंह सारंगदेवत, वन्दना वजीरानी सुशीला लड़ढा, महेश नुवाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!