वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।क्षेत्र के पुरा, जोलंदा गांव में मंगलवार को एक 18 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। विवाहिता के शव को बौंली चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है बुधवार को मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करने के बाद मौत के कारणो का पता चल सकेगा। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह पुलिस थाना बौंली ने बताया कि पुरा, जोलंदा की विवाहिता प्रियंका मीणा उम्र 18 वर्ष को घायल अवस्था में बौंली चिकित्सालय लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जयपुर के लिए रेफर किया था लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका के शव को बौंली चिकित्सालय मोर्चरी में रखा गया है एवं बुधवार को मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही उसके मौत के कारणो का मालूम चल सकेगा।
जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक रूप सिंह बौंली पुलिस थाना ने बताया कि मंगलवार को बौंली चिकित्सालय में पुरा, जोलंदा निवासी 18 वर्षीय विवाहिता प्रियंका मीणा को गंभीर अवस्था में लाया गया था उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रेफर किया लेकिन विवाहिता ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक विवाहिता के भाई ने बताया कि मेरी बहन प्रियंका मीणा नहा कर आई थी एवं अचानक उसका हाथ बिजली बोर्ड पर लग गया जिससे उसको करंट आ गया। मृतक विवाहिता पिछले 4 वर्षों से अपने पीहर रह रही थी।