Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। गत 19 फरवरी को जिंक कॉलोनी के बाहर से स्कूटी सवार एक महिला के गले से सोने की चेन लूटने के मामले में फरार आरोपी को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी थाने के टॉप10 वांछित अपराधियों में शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 19 फरवरी को जिंक नगर चितौडगढ निवासी अंकिता जैन पत्नि पवन कुमार जैन अपने बच्चे को जिंक स्कुल से लेकर स्कुटी पर अपने घर जा रही थी। रास्ते में दो व्यक्ति एक बाईक लेकर खड़े थे। उसने जैसे ही स्कुटी को गली में मोडा तभी एक व्यक्ति ने उसके गले से चेन खींच कर दोनो भाग गये। मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए घटना का खुलासा कर पूर्व में एक आरोपी डाईट रोड झांझरिया तालाब कच्ची बस्ती चित्तौडगढ हाल एलबीएस स्कुल के पास सेठ सांवलियां कोलोनी चित्तौडगढ निवासी 23 वर्षीय ईश्वर पुत्र नाथुलाल धोबी को गिरफतार किया जाकर महिला की चेन बरामद कर ली थी, जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष थी।
मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एएसपी परबत सिंह के निर्देशन, वृत्ताधिकारी तेजकुमार पाठक व थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से चेन छीनकर भागे वांछित अपराधी की धरपकड़ हेतू कालु सिंह सउनि के नैतृत्व में कानि. हेमेंद्र सिंह, विनोद व धर्मेंद्र की टीम का गठन किया जाकर गठित टीम को अज्ञात चेन छीनने वालों की धरपकड़ करने बाबत् निर्देश प्रदान किये गये। गठित टीम द्वारा वांछित आरोपी झंझडीया तालाब कच्ची बस्ती थाना सदर चित्तौडगढ निवासी प्रकाश उर्फ आकाश उर्फ गांठीया पुत्र मांगीलाल कहार की तलाश कर गिरफतार किया जाकर पुछताछ जारी है।

Don`t copy text!