वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग द्वारा चलाये जा रहे क्रिसील फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र गंगरार के तहत राशमी ब्लॉक में आज ऊंचा ग्राम पंचायत के रतन खेड़ी गाँव मे नरेगा के अंदर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहित होकर केम्प में भाग लिया।
गंगरार ब्लॉक के राशमी से फील्ड कोऑर्डिनेटर राधा वैष्णव के अनुसार ऊंचा ग्राम पंचायत के सचिव नाथूराम माली की उपस्थिति में नरेगा साइड पर के लोगो से सम्पर्क करके सभी लोगो को बैंकिग सेक्टर की विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लोगो को जुड़ने के लिए आग्रह किया गया। बैंकों के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,बुढ़ापे के सहारे के लिए अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के बारे में लोगो को प्रेरित करके जुड़वाने के लिए आग्रह किया। केम्प में गाँव के महिला और पुरुषों ने भाग लिया। सचिव के द्वारा भी लोगो को वितीय साक्षरता की जानकारी दी। केम्प में सेंटर मैनेजर शिव लाल मेघवंशी के द्वारा लोगो को बचत ओर उस बचत के निवेश के बारे में और लोगो को डिजिटल बैंकिंग के बारे में एवम ऑनलाइन फ्रॉडिंग से बचाव और आर्थिक नियोजन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। दैनिक जीवन मे उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के अनावश्यक खर्चो में कटौती करके जरूरत मंद चीजो में ही निवेश करके अपनी बचत को बचाकर रख सकते है।इस जागरूकता शिविर में नरेगा मेट गीता बैरवा और राजू देवी के अलावा उपस्थित सभी लोगो ने विभिन्न योजनावो का लाभ लेने के उत्साहित होकर योजनाओ का लाभ लेने के लिए ओर जानकारी प्रदान करने के लिए मनी वाइज प्रोग्राम की सराहना की।