Invalid slider ID or alias.

रॉबिन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किये गये जीवदया के कार्यक्रम, जानी गौशाला की व्यवस्थाए।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

निंबाहेड़ा। निम्बाहेड़ा शहर स्थित रॉबिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालक दीपक जैन ने बताया कि आज सुबह बच्चों को सांवरिया गौशाला रेलवे स्टेशन का व मंडी में मक्की डालकर कबूतर के लिए दाना पानी भी डाला जहां पर बच्चों ने गौशाला में हरा चारा खिलाया। साथ ही गायों को गौशाला में किस प्रकार से रखा जाता है देख-देख की जाती है इसकी जानकारी संचालक द्वारा दी गई है व निरीक्षण करवाया गया। बच्चों ने गायों के बीच में रहकर प्रसन्नता व्यक्त की वही मंडी में कबूतर को दाना डालकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
सांवरिया गौशाला संचालक बंशीलाल राइवाल, भोपाल सिंह बोडाना ने स्कूल से आए बच्चों व अध्यापिका व संचालक का केसरिया दुपट्टा पहन कर अभिनंदन किया गया। साथ में विद्यालय सचिव सेजल सगरावत, रितिका चंडालिया, विष्णु राजपूत, चेतन शर्मा, मेहविश खान ने बच्चों के साथ गायों को हरा चारा खिलाया व व मंडी में कमलेश दुगड़, मनोज मेहता, किशोर शर्मा, उमरवा हिंगड़, संदीप सिंघवी के साथ स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ द्वारा पक्षियों को दाना डाला गया।

Don`t copy text!