Invalid slider ID or alias.

शहीद लादू लाल सुखवाल की स्मृति में रुद मे हुआ 105 यूनिट रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।रूद्र गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में 105 यूनिट रक्तदान हुआ।
आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के तत्वाधान में शहीद लादू लाल सुखवाल की स्मृति में शिविर आयोजित हुआ।
इस शिविर मे भीषण गर्मी में भी रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया ओर करीब 40 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया साथ ही नारी शक्ति ने भी रक्तदान के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए करीब 8 महिला रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। वही हीमोग्लोबिन की कमी के चलते कई महिलाओं को निराश लौटना पड़ा वो रक्तदान नहीं कर पाई।
इस दौरान किरण शर्मा, कीर्ति कर्णावत, लक्षिता कर्णावत, रेणुका नायक, प्रेम कुमारी आदि महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर का शुभारम्भ संस्थापक सुनील ढिलीवाल, वेदराज सत्यनारायण शर्मा ओर रतनलाल कर्णावट ने किया।

इनकी रही सेवाएं

अनिल कुमार भूतड़ा, देव शर्मा, सुरेंद टेलर, संजय भड़कत्या, ललित टहल्याणी, भंवर सिंह कंपाउंडर,अक्षय पारीक, घनश्याम पारीक, दीपक जैन रूद, समंद खटीक, रत्नेश शर्मा, कमलेश गर्ग आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।
डॉ रोहित धाकड़ के नेतृत्व में साँवालिया चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की टीम ने रक्त संग्रह किया।

Don`t copy text!