Invalid slider ID or alias.

जेके सीमेन्ट द्वारा अम्बामाता परिसर में नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण उपप्रबंध निदेशक सिंघानिया के कर कमलों से सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

निम्बाहेड़ा।देश की ख्याति प्राप्त सीमेन्ट निर्माता कंपनी जेके सीमेन्ट द्वारा निम्बाहेड़ा नगर के प्रसिद्ध आस्था के केंद्र श्री अम्बामाता मंदिर परिसर में नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण 21 जून शुक्रवार को समाजसेवी एवं देश के प्रसिद्ध उद्योगपति माधव कृष्ण सिंघानिया के हाथों संपन्न हुआ।
श्री अंबामाता सेवा समिति के अध्यक्ष चैनसिंह चौहान ने बताया कि सुशीला सिंघानिया एवं सिंघानिया परिवार की भावनाओं के अनुरूप श्री अम्बामाता सेवा समिति के द्वारा जो धर्मशाला निर्माण कार्य चाहा गया था वह पूर्ण हो चुका था और शुक्रवार को दोपहर में उसका लोकार्पण उपप्रबंध निदेशक माधव कृष्ण सिंघानिया के कर कमलों से फीता काटकर सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व अतिथियों के पहुंचने पर श्री अंबामाता सेवा समिति के पदाधिकारी द्वारा अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी पहनकर एवं दुपट्टा ओड़ा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जेके सीमेंट की ओर से अपने सामाजिक सरोकार के तहत वाहन चालकों को सुरक्षा के तहत निशुल्क हेलमेट वितरण भी किया गया।
श्री अंबामाता सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रसादी के कार्यक्रम में जेके सीमेंट के उप प्रबंध निदेशक माधव कृष्ण सिंघानिया, डीएमडी एवं सीएफओ अजय सरावगी, बिजनेस हेड अनुज खंडेलवाल, मैन्युफैक्चरिंग हेड यज्ञेश गुप्ता, यूनिट हेड आरबीएम त्रिपाठी, जेके सीमेंट के मनोनिक यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, मुद्दापुर यूनिट हेड प्रभात सिंह परिहार ने आमंत्रित अतिथियों को अपने हाथ से परोसगारी (सेवा कार्य) का लाभ भी लिया।
इस अवसर पर जेके सीमेंट के डीएमडी एवं सीएफओ अजय सरावगी, बिजनेस हेड अनुज खंडेलवाल, मैन्युफैक्चरिंग हेड
यज्ञेश गुप्ता, निंबाहेड़ा- मांगरोल यूनिट हेड आरबीएम त्रिपाठी, जेके सीमेंट निंबाहेडा- मांगरोल के मनोनीत यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, मुद्दापुर यूनिट हेड प्रभात सिंह परिहार, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, मूरली मनोहर लड्ढा, कमर्शियल हेड अजय गर्ग, सीएसआर हेड प्रभाकर मिश्रा, सिविल हेड सीपी दक, माइंस हेड यतेंद्र शर्मा, श्रमिक नेता तुलसीदास सनाढ्य, समाजसेवी बंशीलाल राईवाल, सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस धर्मशाला के निर्माण की नींव का मुहूर्त भी उपप्रबंध निदेशक माधव कृष्ण सिंघानिया ने 16 जनवरी 2024 को कर कमलों से हुआ था और मात्र 5 माह के समय में पांच कमरे, डाइनिंग रूम, डाइनिंग हॉल का मय फर्नीचर के निर्माण करा कर उक्त संपत्ति श्री अंबा माता सेवा समिति को सोपी गई। इस निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपए की राशि खर्च हुई।
ज्ञात रहे कि धार्मिक आस्था में गहरी रुचि के चलते जेके सीमेन्ट मैनेजमेंट निम्बाहेड़ा के साथ साथ देश के अनेक धार्मिक स्थलों के विकास पर खुले मन से करोड़ो का दान देकर सहयोग करता रहा है।

Don`t copy text!