Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजित प्रतिभाओ के सम्मान करने से दुसरे बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है: विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडगढ। जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज के बालक-बालिकाओ द्वारा उच्च शिक्षा अर्जित करते हुए उच्च पद पर आसीन होने पर उनका सम्मान समारोह शनिवार को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य, महाराज रणधीरसिंह भीण्डर की अध्यक्षता व जिला प्रमुख भुपेन्द्रसिंह बड़ोली, संस्थान अध्यक्ष राव नरेन्द्रसिंह विजयपुर व संरक्षक नाहरसिंह भाटी मुरोली के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
संस्थान के संयुक्त मंत्री गजराजसिंह बराड़ा ने बताया क्षत्रिय समाज के बालक-बालिकाओ द्वारा उच्च शिक्षा अर्जित करते हुए उच्च पद पर आसीन होने पर उनका सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालो में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए मेजर नटवरसिंह शक्तावत मुरलिया के पुत्र त्रिभुवनसिंह शक्तावत के सेना में लेफ्टिनेंट बनने, मेढ़ीखेड़ा निवासी प्रांजल राणावत के एनडीए में चयन होने, कुलदीपसिंह राठौड भैसाना व अमरसिंह राठौड़ का राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2023 में चयन होने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान परिसर में निर्मित जौहर मंदिर में वीर-वीरांगनाओ के स्मृति चित्रों पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात प्रतिभाओ व उनके परिजनो का अतिथियो द्वारा उपरणा ओढ़ाकर, माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहा कि प्रतिभाओ के सम्मान करने से दुसरे बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सरकार द्वारा भी बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है तथा वे स्वयं भी बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। महाराज रणधीरसिंह भीण्डर ने सम्मान समारोह आयोजित करने को सराहनीय कदम बताते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी ने किया।
इस अवसर पर जौहर स्मृति संस्थान के संरक्षक नाहरसिंह मुरोली, उपाध्यक्ष शक्तिसिंह मुरलिया, निर्मला कंवर राठौड़, कोषाध्यक्ष गोवर्धनसिंह भाटी, अनिरूद्धं सिंह बानिड़ा, सेवानिवृत डीआईजी रणवीरसिंह ओछड़ी, रितुराजसिंह ओछड़ी, लालसिंह भाटी, हर्षवर्धनसिंह रूद, उदयसिंह सिंगोला, सोहनसिंह सावा, खुमाणसिंह आछोड़ा, भोपालसिंह देवली, अजितसिंह मंगरोप, पूर्व अध्यक्ष तखतसिंह सोलंकी फाचर सोलंकी, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, रामसिंह, गोविन्दसिंह नरधारी, लक्ष्मणसिंह भाटियो का खेड़ा, भवानीसिंह झालरा, अजयपालसिंह चरपोटिया, आदित्यवीरसिंह घटियावली, शिवराजसिंह घटीयावाली, लीलाशंकर सिंह सिन्दवड़ी, विजयसिंह झाला, उदयसिंह दुर्ग, गोपालसिंह, लक्ष्मणसिंह, भंवरसिंह खोर, अर्जुनसिंह शक्तावत, श्यामसिंह हाड़ा, नरोत्तमसिंह झीलवाड़ा, भंवरसिंह गेजरा, ललितसिंह पुठोली, महिपालसिंह डगला का खेड़ा, ऋषिराजसिंह शेखावत, नरेन्द्रसिंह नरधारी, गंगासिंह सजियाली भगवतीदेवी झाला, सरोज कंवर, भावना कंवर मुरलिया, संयुक्त मंत्री गजराजसिंह बराड़ा सहित बढ़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!