Invalid slider ID or alias.

डूंगला-ग्रामीण इलाके में बिजली की अघोषित कटौती, ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार मौन।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के सेठवाना गाँव के बिजली विभाग द्वारा मनमानी करते हुए रोजाना शाम 5बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली काट देते है। विभागीय ठेकेदार, ग्रामीण इलाके में अधिकारी के इस मनमाने रवये से बिजली उपभोक्ता परेशान है, जब भी बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत करते है तो उनका जवाब आता है की आगे से ही मेंटेनेस के कारण बिजली बंद है, लेकिन शाम को बिजली विभाग की रोज़ रोज़ मेंटेनेस के नाम से कटौती होना विचारणीय है। ना कोई नोटिस ना कोई प्रेस नोट बिना जानकारी के अघोषित बिजली कटौती होना ग्रामीणों के लिए परेशानी ला सबब बना हुआ है।

Don`t copy text!