Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-उपखंड अधिकारी ने बांटी बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।


चित्तौड़गढ़। यूं तो गर्मी की छुट्टियों में कई सामाजिक संस्थान बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न अभिरुचि शिविर लगाकर अपने सामाजिक सरोकारों का दायित्व निभाते हैं पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को खुशियां बांटने के लिए एक नवाचार करते हुए चित्तौड़गढ़ के भगवती सेवा एवम शिक्षण संस्थान ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चित्तौड़गढ़ पर 9 जून से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए दस दिवसीय अभिरुचि शिविर आयोजित किया है जिसका गुरुवार को उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने अवलोकन करते हुए आर्ट एंड क्राफ्ट विशेषज्ञों द्वारा सिखाई गई कला के माध्यम से बच्चों द्वारा बनाई हुई वस्तुओं और कृतियों की सराहना की। श्री भगवती सेवा और शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा उदयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोपाल ईनाणी,सचिव भरत माहेश्वरी,एडवोकेट मुरली बाहेती,पंकज बसेर आदि कार्यक्रम अतिथि रहे। उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ बैठकर उनसे शिविर में कराए जा रहे उत्पादक कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए इस नवाचार को विशेष योग्यजनों का हौसला बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले मनीता तोषनीवाल, सिंपल मोदी, दीपक आमेटा, जॉर्डन सर, नरेंद्र देशबंधु की सेवाओं को अनुकरणीय बताया। बौद्धिक दिव्यांग बेटी अनुष्का मालू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

उपस्थित उपखंड अधिकारी और अतिथियों ने नरेंद्र द्वारा बजाए गए गिटार की सुमुधर धुन पर “बार बार दिन ये आए”गीत गाकर जन्मदिन की बधाई दी।उपखंड अधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्थान के अध्यक्ष ओझा ने बताया कि प्रात:9 बजे से 11 बजे तक आयोजित इस निशुल्क अभिरुचि शिविर में नगर के बौद्धिक दिव्यांग जनों को लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी की गई है।

संस्थान के कर्मचारी विशाल राणावत, विशाल चुंडावत सुनीता सुथार उपस्थित रहे।

Don`t copy text!