Invalid slider ID or alias.

भक्ति की ऐसी धुन हर महीने करीब 400 किलोमीटर की पदयात्रा कर सुखवाड़ा से खाटूश्याम जाकर करते दर्शन।

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़


सुखवाडा। गर्मी हो या बरसात भक्ति की ऐसी धुन लगी  एक व्यक्ति हर ग्यारस खाटू के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचता है यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है पहले 15 वर्षों तक  पिता हर ग्यारस को खाटू श्याम दरबार में हाजरी लगाते थे। अब पिता के गुजर जाने के बाद  बेटे मैं भी ऐसी धुन लगी की हर ग्यारस खाटू के दरबार में हाजरी लगाकर खुशहाली की कामना करता है सुखवाड़ा गांव निवासी रतन लाल धाकड़  के पिता राधेश्याम धाकड़ करीब 15 वर्षों तक सुखवाड़ा गांव से 375 किलोमीटर की 11 दिन में पैदल यात्रा कर खाटू श्याम के हर ग्यारस दर्शन करने जाते थे पिता के गुजर जाने के बाद पुत्र रतन लाल धाकड़ को भी भक्ति की ऐसी धुन लगी की बिना श्याम दरबार जाए वह रह नहीं पाता है ।अब वह हर ग्यारस को खाटू के दरबार में हाजरी लगाकर खुशहाली कामना करता है इसी क्रम में मंगलवार को खाटू श्याम श्री मित्र मंडल के रतन धाकड़ के साथ पांच युवक सुखवाड़ा से मंगलवार को पंडित द्वारा आनंद आश्रम पर पूजा अर्चना करने के बाद गांव के पूर्व सरपंच मोहन लाल धाकड़ ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री गोटू लाल सुथार राकेश पटवारी राधेश्याम धाकड़ मदनलाल कुमार ने सभी पैदल जा रहे हैं खाटू श्याम भक्तों को तिलक निकालकर रवाना किया ।

Don`t copy text!